बेगुसराय, जुलाई 4 -- शाम्हो/सिंघौल, निज संवाददाता। भाकपा शाम्हो अकहा कुरहा अंचल का आठवां सम्मेलन शुक्रवार को अकबरपुर बरारी बिजुलिया पंचायत भवन में किया गया। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शंभू पासवान ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता प्रो. रामकुमार सिंह ने की। शहिद बेदी पर माल्यार्पण कर दिवंगत पार्टी नेता एवं शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व एमएलसी सह भाकपा बिहार राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कामरेड उषा सहनी ने कहा कि आजादी के बाद जो कुछ भी जनहित में विकास किया गया मोदी सरकार आज उसको मिटाने पर तुली हुई है। बरौनी-कानपुर पाइपलाइन एवं बरौनी विद्युत लोको शेड भी मोदी सरकार अंबानी-अडानी के हाथों सुपुर्द करने जा रही है। संघर्ष के बदौलत मजदूरों के पक्ष में जो 45 श्रम कोड कानून बनाया गया था उसे चार कोड में बदलकर मजदूरों से उसका अध...