मऊ, अगस्त 13 -- मऊ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से मंगलवार को घोषित विरोध दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर में पार्टी संगठन के सैकड़ों किसानो, मजदूरों, बुनकरों और महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खेत मजदूर यूनियन के नेता सुभाष चंद्र गौतम की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में बेलगाम होती साम्प्रदायिक घटनाओं पर अंकुश लगाने, प्राइमरी स्कूलों को बड़े पैमाने पर बंद करने की करवाई बंद करने और ग्रामसभा की जमीनों पर बसे गरीब को बसावट का अधिकार देने की मांग की गई। अंत में राज्यपाल को संबोधित एक मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। विरोध सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सेक्रेटरी राम अवतार सिंह ने भाजपा की नीतियों को कोसा। कहा कि भाजपा खुद द्वारा बनाए अपने मानकों पर ईमानदारी से अमल नहीं कर ...