अररिया, दिसम्बर 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांआ प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में रविवार को सदर एसडीओ रवि रंजन डीलर के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में राशन कार्ड का केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, मात्रात्मक शिकायतों को दूर करने, गुणवत्तापूर्ण अनाज का वितरण समय पर लाभुकों को करने, तकनीकी समस्या को दूर करने आदि पर चर्चा की। बैठक में मौजूद एसडीओ ने जनवितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही राशन कार्ड लाभार्थी जिसकी मृत्यु हो गई या फिर विवाहित हो गया है, वैसे लाभार्थी का रिपोर्ट भी तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। एसडीओ ने एसएफसी गोदाम प्रबंधक सूफी अख्तर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एमओ आदिल रशीद, फेयर प्राइस डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मनाथ सिंहज अरुण यादव, व...