भागलपुर, मई 30 -- गोराडीह प्रखंड सभागार में गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जनवितरण विक्रेताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार ने सभी को छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विक्रेताओं को मोबाइल में आईडी दी गई। जिससे वे लोग खुद से लोगों का आयुष्मान कार्ड बना सके। इस दौरान एमओ ने कहा कि राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनना जरूरी है, नहीं तो वे राशन लेने से वंचित रह सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...