किशनगंज, सितम्बर 13 -- किशनगंज। संवाददाता सदर प्रखंड के गाछपारा पंचायत की एक जनवितरण प्रणाली विक्रेता के विरुद्ध गुरुवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी एसडीएम अनिकेत कुमार के निर्देश पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदा कुमारी के बयान पर दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 2 सितंबर को एसडीएम अनिकेत कुमार ने गाछपारा पंचायत में उक्त जनवितरण प्रणाली की विक्रेता के उचित मूल्य दुकान की जांच की गई।जांच में नियमानुसार जो अनाज होने चाहिए वो उस समय नहीं थे।इसे लेकर उक्त जनवितरण प्रणाली विक्रेता से स्पष्टीकरण भी पूछा गया था। जिसके बाद सदर थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...