पटना, फरवरी 10 -- राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हस्तक्षेप करते हुए जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओें की हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है। सोमवार को राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर करीब 20 दिनों से जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के तत्वावधान में जारी आमरण अनशन पर बैठे अंबिका यादव एवं संघ के अन्य सदस्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजद के वरिष्ठ नेताओं का एक शिष्टमंडल पहले भी आंदोलनरत विक्रेताओं से मिल चुका है और इनकी मांगों को जायज बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...