पूर्णिया, जून 23 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बीकोठी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि बीकोठी प्रखंड के पांच पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य रूप से अनाज वितरण की स्थिति एवं ई-केवाईसी की स्थिति के बारे में निरीक्षण किया गया। जांच में सभी दुकान के पॉस मशीन का भी जायजा लिया गया। इसके अलावा जून एवं जुलाई माह के उपलब्ध अनाज के वितरण पंजी के अवलोकन के पश्चात भंडार का भी निरीक्षण किया गया है। भंडार निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कुछ दुकानदार को खराब अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। इसको लेकर मौके से ही संबंधित एजीएम को आगे से बेहतर अनाज उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई। वहीं जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को जुलाई माह तक का अनाज जल्द से जल्द लाभुकों के...