जहानाबाद, जून 6 -- एसडीओ ने औचक निरीक्षण के बाद की कार्रवाई जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जन वितरण प्रणाली के दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। अनाज का वितरण में गड़बड़ी और अनियमितता के मामले में जिला प्रशासन फिलहाल जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने औचक निरीक्षण कर विभिन्न इलाकों में अनियमिता में पकड़े गए चार जन वितरण प्रणाली के दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। एसडीओ की कार्रवाई से पीडीएस के डीलरों में हड़कंप मचा है। एसडीओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। गड़बड़ी में पकड़े जाने के बाद जहां लाइसेंस रद्द होगा वहीं संबंधित डीलर के खिलाफ एफआईआर कर ...