खगडि़या, दिसम्बर 29 -- खगड़िया। जिले में जनवितरण प्रणाली की दुकान की लाइसेंस के लिए आवेदन आगामी 31 दिसंबर तक निर्धारित है। जिले के विभिन्न पंचायतों व नगरों के लिए कुल 133 जन वितरण प्रणाली दुकानों के रिक्ति के लिए आवेदन मांगा गया है। जिसमें सदर अनुमंडल अंतर्गत के लिए 50 व गोगरी अनुमंडल अंतर्गत के लिए 83 जगहों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन निबंधित डाक से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से भेजा जा सकता है। इधर आवेदन करने को लेकर लोग जरुरी कागजात बनाने के लिए कार्यालय का चक्कर खूब लगाते दिख रहे हैं। अंचल कार्यालय में इन दिनों अनियोजन प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भीड़ लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...