हाजीपुर, अगस्त 19 -- लालगंज,संवाद सूत्र। बिहार राज्य जनवितरण दुकानदार संघ के बैनर तले जनवितरण दुकानदारों की चंपारण से शुरु हुई पदयात्रा सोमवार की शाम लालगंज के घटारो पहुंची। पदयात्रियों का स्वागत प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण दुकानदारों ने किया। पदयात्रा में शामिल जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने रात्रि विश्राम घटारो जन वितरण के दुकानदार सुरेश सिंह के यहां किया गया। जहां दुकानदारों ने बताया की जब तक बिहार सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तबतक हमलोग भी नहीं मानेंगे आंदोलन जारी रहेगा। सभी जनवितरण दुकानदारों को राज्य कर्मी का दर्जा एवं तीस हजार प्रति माह मानदेय हमारी प्रमुख मांगे हैं। जन वितरण दुकानदारी चलाने से जो कमीशन हमें मिलता है उससे हम अपने परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। अनुकम्पा में उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त करने सहित आ...