भदोही, दिसम्बर 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में शनिवार को कुल 2936 बच्चों ने प्रतिभाग की। जबकि 1325 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा से किनारा कर ली। जिले में कुल 11 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कड़ाई से की गई। केंद्रों पर निर्धारित समय के पूर्व ही बच्चों का आगमन शुरू हो गया था। गेट पर सघन चेकिंग के बाद ही बच्चों को कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति मिली। परीक्षा में शामिल हर बच्चों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रही। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने को कुल 4261 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें 2936 ने प्रतिभाग की जबकि 1325 ने परीक्षा से किनारा कर ली। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. इकरामुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि जिले में कुल 11 केंद्रों पर एक ही पाली में प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा में शाम...