गोंडा, मई 9 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मरचौर के भया पुरवा में शुक्रवार को बेकाबू बोलेरो चढ़ने से जनवासे में सो रहे एक बाराती की शरीर के कई अंग की हड्डियां टूट गई। गंभीर अवस्था में उसे सीएचसी से जिला मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया है। भतीजे की ओर से पुलिस ने बोलेरो चालक के विरुद्ध विभिन्न अंग में फ्रैक्चर होने की रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम धमरैया के मंगल पुरवा के चंद्रपाल साहू ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके चाचा विजय पाल साहू मरचौर के भयापुरवा में बारात गये थे। वहां भोजन के बाद खेत में बने जनवासे में वह सो रहे थे। तभी चालक ने बोलेरो गाड़ी उसके चाचा की चारपाई पर चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे उनके शरीर के कई अंगों में फ्रैक्चर हो गया। हादसे के बाद जनवासे में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...