सासाराम, मई 23 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांदी गांव में गुरूवार की रात नाच देखने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। उस दौरान बराती व घराती में भगदड़ मच गई। मारपीट में मामा के घर आए दो भांजा घायल हो गए। जख्मी के आवेदन पर गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी गांव निवासी प्रेमचंद रजवार की लड़की का बारात आया था। बराती अपने मनोरंजन के लिए नाच का कार्यक्रम रखा था। नाच के दौरान ग्रमीण युवक हुडदंग करने लगे। बारात मालिक ने इसकी शिकायत लड़की वालों से की। मामा के घर आए दो भांजे नोखा थाना क्षेत्र के मानी गांव निवासी मनोज कुमार व शिकावत कुमार कार्यक्रम स्थल पहुंच हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया। सभी युवक अपने घर निकल गए। इसी बीच कई युवक मध्य रात्रि दो ब...