बेगुसराय, जून 7 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। जनवादी लेखक संघ व गढ़हरा दर्पण परिवार द्वारा 6 जून की शाम जनपद के लब्धप्रतिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर प्रशांत के 6ठे स्मृति दिवस पर गढ़हरा में श्रद्धांजलि सभा सह विचारगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे इण्टर कॉलेज गढ़हरा के प्राचार्य कवि शान्तनु ने की। जलेस के राज्य सचिव कुमार विनीताभ ने संचालन किया। युवा कवि कुमार सुसिताभ ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व सरपंच राजन कुमार चौधरी ने अपने जनवादी गीतों से माहौल को संगीतमय बना दिया। तत्पश्चात वर्तमान संदर्भ में कवि रामेश्वर प्रशांत'' विषय केन्द्रित विमर्श में युवा आलोचक प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि देश में किसान, मजदूर, युवा शासक वर्ग की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हैं। अंगुलियों पर गिने जाने लायक पूंजीपतियों के हित में सारा तंत्र लगा है...