गया, अगस्त 3 -- बोधगया में दो दिवसीय जनवादी लेखक संघ बिहार का 11वां राज्य सम्मेलन रविवार को प्रतिनिधि सत्र के साथ सम्पन्न हुआ। सत्र में लेखकों, पत्रकारों और कवियों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की मांग उठाई गई। सत्र का उद्घाटन नलिन रंजन सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता डॉ. नीरज सिंह, विजय कुमार सिंह और शाहजफर इमाम ने संभाली। इस दौरान नई कार्यकारिणी भी गठित की गई। डॉ. नीरज सिंह अध्यक्ष, विजय कुमार सिंह, शाहजफर इमाम, डॉ. राजेंद्र शाह समेत अन्य उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव पद पर विनिताभ और कोषाध्यक्ष पद पर कुलभूषण गोपाल नियुक्त हुए। नए संरक्षक मंडल में डॉ. नंदकिशोर नंदन सहित छह सदस्य शामिल हैं। स्वागताध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...