देहरादून, नवम्बर 14 -- जनवादी महिला समिति के आठवें सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें राज्य में आपदा से हुए नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की गई। साथ ही महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया गया। जैन धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके श्रीमती ने कहा है कि हम चाहे पहाड़ से हो या मैदान से, हम सब एक हैं। उन्होंने कहा कि जनवादी महिला समिति का गठन सन् 1981 में हुआ है, तबसे हम निरंतर संघर्षरत हैं। उत्तर प्रदेश से अलग होने के बावजूद उत्तराखण्ड का विकास नहीं हो पाया जो कि चिन्ता का विषय है, हाल ही में राज्य में आपदा के कारण हुए नुकसान के चलते आम आदमी काफी दुखी है, क्योंकि सरकार ने जनता की‌ समुचित मदद करनी थी, वह नहीं कर रही है, आज भी महिलाएं विकास के सबसे निचले पायदान पर हैं...