लखनऊ, मई 25 -- भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का स्थापना दिवस कैसरबाग स्थित इप्टा कार्यालय पर मनाया गया। समारोह में इप्टा के संस्थापक सदस्य और मशहूर फिल्म कलाकार बलराज साहनी के नाम बलराज साहनी मेमोरियल प्रेक्षागृह का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन प्रो. नदीम हसनैन ने किया। प्रेक्षागृह में 85 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। समारेाह में इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ रंग निर्देशक प्रसन्ना का वीडियो संदेश दिखाया गया। जिसमें प्रसन्ना ने कहा कि इस दौर में इप्टा के साथ सभी सांस्कृतिक संगठनों का एकजुट होना होगा और एक बार फिर आजादी की लड़ाई की तरह सांस्कृतिक आन्दोलन करने की जरूरत है। स्थापना दिवस पर समारोह में अखिल भारतीय स्तर पर शुरू किए गए सद्घभाव अभियान की वीडियो फिल्म भी दिखायी गई। इसके साथ ही इप्टा से निकलकर फिल्म, टीवी पर काम करने वाले साथियों...