सहरसा, दिसम्बर 30 -- सहरसा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जनवरी-2026 सत्र के दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी 2026 सत्र में नामांकन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 है।इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है।विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र इग्नू के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।इग्नू स्नातकोतर, स्नातक, पी.जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों की पेशकश करती है, जिसमें क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा अन्तर्गत ग्रामीण विकास, अंग्रेजी, हिन्दी, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य, इ...