नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नया साल कई ग्रह गोचर लेकर आ रहा है। शनि मकर राशि के स्वामी हैं। सबसे पहले जनवरी में शनि की राशि मकर में एक साथ तीन ग्रह गोचर करेंगे, इसका प्रभाव विभिन्न राशियों पर होगा। आपको बता दें कि सूर्य जो अभी वृश्चिक राशि में आएंगे, वो नए साल 2026 में जनवरी में मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसे मकर संक्रांति भी कहते हैं। इसके अलावा बुध भी मकर राशि में गोचर करेंगे और शुक्र भी मकर राशि में गोचर करेंगे। 13 जनवरी 2026 को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 6 फरवरी 2026 तक वहीं रहेंगे. इसके बाद 17 जनवरी 2026 को बुध भी मकर राशि में आएंगे। इस प्रकार शनि की इस राशि में तीन ग्रह होंगे, जिसके कारण असर विभिन्न राशियों पर हलचल रहेगी। यहां हम बता रहे हैं, उन राशियों के बारे में जिन्हें इस योग के कारण लाभ होगा। यह भी पढ़ें- नए साल में मार्ग...