नई दिल्ली, जनवरी 2 -- IPO Updates: 2026 में भी कई धाकड़ कंपनियों के आईपीओ आने जा रहे हैं। इस साल जिन कंपनियों के आईपीओ पर सबकी नजर रहने वाली है उसमें रिलायंस जियो का आईपीओ भी एक है। लेकिन उसके आने में अभी समय है। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है। जनवरी के महीने में 5 बड़े आईपीओ ओपन हो सकते हैं। इसमें से एक एआई कंपनी है तो वहीं एक सरकारी कंपनी है। बता दें, इनका साइज 18000 करोड़ रुपये का है।1. Fractal Analytics IPO यह शुद्ध रूप से पहली एआई कंपनी होगी जो शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेगी। बीते 20 सालों से कंपनी एंटरप्राइजेज एआई और एनालिटिक्स बिजनेस को ऑपरेट कर रही है। उम्मीद की जा रही है कंपनी अब जनवरी में अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है। पहले इसके लॉन्च होने की संभावना दिसंबर 2025 थी। लेकिन इसे टाल दिया गया। फ्रैक्टल एनालिटिक्स के आईपीओ का सा...