नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- साल 2026 में कई शानदार फिल्में थिएटर पर दस्तक देने वाली हैं। सालों से इन फिल्मों का इंतजार किया जा रहा था। अब अपने फेवरिट स्टार को स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है। जनवरी का महीना शुरू होते ही ऑडियंस के लिए मनोरंजन का पिटारा खुल जाएगा। इस महीने जहां बॉलीवुड की एक बड़ी वॉर-ड्रामा फिल्म आ रही है, वहीं साउथ की कुछ बड़ी पैन-इंडिया फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देंगी। द राजा साब इस महीने की शुरुआत प्रभास की फिल्म द राजा साब से होने वाली है. ये फिल्म 8 या 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। प्रभास की पैन-इंडिया अपील को देखते हुए यह हिंदी ऑडियंस के लिए भी एक बड़ी रिलीज होगी। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी विलेन के अवतार में दिखा...