गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाक घर में जनवरी से लोग खुद स्पीड पोस्ट, पार्सल बुक कर सकेंगे। लोगों को डाकघर में रखी कियोस्क मशीन के माध्यम से ये सुविधा मिलेगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा। मुख्य प्रधान डाकघर को कई महीने पहले कियोस्क मशीन मिली थी। इस मशीन के जरिए डाकघर में लोग खुद ही अपना स्पीड पोस्ट, पार्सल बुक कर सकते हैं। इस मशीन के माध्यम से ही लोगों को भुगतान की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन डाकघर में सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद तकनीकी कारणों की वजह से कियोस्क मशीन शुरू नहीं हो सकी है। इसकी वजह से लोगों को अभी लाइन में लगकर काउंटर से ही पार्सल बुक कराना पड़ रहा है। जनवरी माह से कियोस्क मशीन को शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग आदि सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा चुके हैं। डाकघर ...