छपरा, दिसम्बर 19 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण जिले में जमीन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए नया साल झटका दे सकता है। जनवरी से जमीन की रजिस्ट्री तीन से पांच गुना तक महंगी होने की संभावना है। इसकी वजह है बाजार मूल्य दर के अनुरूप जमीन की सरकारी दर यानी मार्केट वैल्यू रेट (एमवीआर सर्किल रेट) में प्रस्तावित बड़ी बढ़ोतरी। वर्षों से स्थिर पड़े सर्किल रेट को अब जमीनी हकीकत से जोड़ने की तैयारी है। जिले के शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की वास्तविक बाजार कीमत सरकारी दर से कई गुना अधिक हो चुकी है। ऐसे में सरकार को राजस्व की हो रही क्षति को देखते हुए एमवीआर के व्यापक पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। सारण जिले के सभी मौजों, नगर निगम के 45 वार्डों, नगर पंचायतों और ग्रामीण इलाकों की जमीन का नए सिरे से मूल्यांकन किया जा रहा है। ...