चंडीगढ़, दिसम्बर 25 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वास्थ्य विभाग को जनवरी से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू करने की मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। आज यहां स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस योजना की शुरुआत राज्य के लोगों को बिना एक भी पैसा खर्च किए व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और लोगों को 10 लाख रुपए तक का नकद-रहित इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐतिहासिक पहल है। पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा, जहां हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिलेगा। यह योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवर...