लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- जिले के सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जनवरी माह से शुरू की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि ये परीक्षाएं 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी तक चलेंगी। सीबीएसई के जिला समन्वयक शैलेंद्र गुप्ता के अनुसार, सभी विषयों की अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं और छात्र उसी अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे। जिले में हाईस्कूल के चार हजार से अधिक और इंटरमीडिएट के करीब 33 सौ छात्र पंजीकृत हैं। स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं समय से, व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से कराई जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के बाद बोर्ड की लिखित परीक्षाएं फरवरी माह से प्रारंभ ...