मोतिहारी, जून 22 -- मोतिहारी, हिप्र.। डॉ राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए किए गए कार्य, सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदम, प्रोटोकॉल के अनुसार ब्लैक स्पॉटों की पहचान तथा सुधार से संबंधित कार्य, सड़क सुरक्षा मानको का कार्यान्वयन, नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाए गए कदम सहित जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ावा देने से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष मौत का आंकड़ा में हुई बढ़ोतरी: समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2024 में जनवरी माह से मई माह तक कुल 185 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 171 लोगों की मृत्यु हुई थी। वर्ष 2025 में माह जनवरी से मई तक कुल 240 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिसमें 191 लोगों की मृत्यु हुई है...