गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। आरटीई दाखिलों को लेकर अभिभाक संगठन ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन लगातार अभिभावकों को जागरुक कर रहा है। शिक्षा विभाग के साथ एसोसिएशन भी लोगों को आरटीई के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों को तैयार रखने की अपील कर रही है। ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन ने अभिभावकों से अपील की है कि जनवरी से पहले-पहले अभिभावक अपने बच्चों के और दाखिले के जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें, ताकि पात्र होते हुए भी बच्चे बेहतर शिक्षा से वंचित न रह जाएं। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने कहा कि आरटीई के तहत पात्र अभिभावक दाखिले के लिए आश्यक दस्तावेज समय रहते तैयार कर लें, ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरु होने पर किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। इसी के साथ एसोसिएशन लगातार शिक्षा विभाग से बात कर पोर्टल की खामियों, आरटीई सीटों की स्थिति स्पष्ट...