नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। यह इंडस्ट्री की सामान्य प्रैक्टिस के अनुसार है। हर कुछ महीनों में कीमतों में बदलाव आमतौर पर ऑटो मैन्युफैक्चरर्स द्वारा इंटरनल लागत को एडजस्ट करने के बाद होता है। मटीरियल, लॉजिस्टिक्स और सप्लायर कॉन्ट्रैक्ट्स में बढ़ती इनपुट लागत डायनामिक हैं, जिसके चलते कीमतों पर असर देखने को मिलता है। मौजूदा कीमतों को बनाए रखने से कस्टमर्स पर तुरंत पड़ने वाले असर को कम करने में मदद मिलती है। हालांकि, लगातार लागत के दबाव के कारण अब भारत में बेची जाने वाली HCIL पैसेंजर कारों की कीमतों में बदलाव करना जरूरी हो गया है। कमोडिटी की कीमतें, एनर्जी दरें और वेंडर खर्च वाहन मैन्युफैक्चरिंग इकोनॉमिक्स को प्रभावित करते हैं। इनपुट लागत में शीट मेटल, इलेक...