जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर।राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार तथा राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भू-अर्जन, म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, ऑनलाइन लगान, भू-विवाद समाधान दिवस तथा शिविरों के आयोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में समय सीमा में म्यूटेशन के निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया। बताया गया कि जिले में जनवरी से 15 जून 2025 तक प्राप्त 6939 म्यूटेशन के आवेदन में से अब तक 3245 का निष्पादन किया जा चुका है, जो मात्र 46.76% है। शेष लंबित आवेदन का निर्धारित समयसीमा के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया। रिजेक्शन की स्थिति में उचित कारणों का उल्लेख करने हेतु निर्देश दिया गया।इसके अतिरि...