बिजनौर, सितम्बर 28 -- बिजनौर जनपद में इस साल जनवरी से अगस्त 2025 तक जानवरों के काटने के कुल 38,965 मामले सामने आए हैं, इन सभी को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े हैं। सबसे अधिक 30,352 मामले कुत्तों के हमले से जुड़े हैं। चिंताजनक तथ्य यह है कि इनमें से 25,337 मामले स्ट्रीट डॉग्स यानी आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने के हैं, जबकि 5,015 मामलों में पालतू कुत्तों ने लोगों को शिकार बनाया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार इन आठ महीनों में बंदरों द्वारा काटे जाने के 5,135, बिल्लियों से 3,030, और तेंदुए व अन्य प्रजातियों से 448 मामलों की पुष्टि हुई है। इन आंकड़ों के अनुसार कुत्तों द्वारा काटे जाने की घटनाएं कुल जानवरों से काटे जाने के मामलों का लगभग 83% हैं, जो जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर संकेत हैं। विश्व रैबीज दिवस (28 सितंबर) के अवसर पर ये आंकड़े यह सोचने पर मजबू...