नई दिल्ली, जनवरी 10 -- NSE IPO News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने बताया कि एनएसई आईपीओ के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) जारी करने के बहुत एडवांस्ड स्टेज पर है। SEBI के चेयरमैन ने बताया कि यह प्रोसेस पूरा होने वाला है। हालांकि उन्होंने कोई पक्की टाइमलाइन नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि यह इसी महीने हो सकता है।कई साल से अप्रूवल मांग रहा स्टॉक एक्सचेंज बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कई साल से अपने IPO के लिए अप्रूवल मांग रहा है। एक्सचेंज ने पहली बार दिसंबर 2016 में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया था लेकिन इसके एल्गोरिथमिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म तक गलत तरीके से पह...