जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- झारखंड राज्य आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान ने घोषणा की कि जमशेदपुर में बोर्ड की खाली जमीन की जनवरी के पहले हफ्ते में नीलामी की जाएगी। साथ ही आदित्यपुर में तैयार नए व पुराने आवास की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अलावा उन्होंने खाली पड़ी जमीन पर क्या निर्माण हो सकता या क्या उपयोग किया जा सकता है, उसका प्रस्ताव कार्यपालक अभियंता से मांगा है। शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे चेयरमैन ने आदित्यपुर स्थित कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद हिन्दुस्तान से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए उन्होंने अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। सूची के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई होगी। जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद उसके उचित उपयोग पर विचार...