इटावा औरैया, मई 10 -- इटावा, संवाददाता नए शिक्षा सत्र के लिए यूपी बोर्ड ने शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार जनवरी के पहले हफ्ते तक कोर्स पूरा कराना होगा। इसके मुताबिक अब माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को हर महीने टेस्ट देना होगा। हर महीने के लिए निर्धारित कोर्स भी पूरा कराना होगा। बोर्ड परीक्षा फरवरी और प्री-बोर्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते में कराने की व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी। बोर्ड की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह तक कोर्स पूरा करवाने के निर्देश दिए गए है। जिले में 21 राजकीय कॉलेजों के साथ ही 54 एडेड और 215 वित्तविहीन स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जहां करीब 80 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं। नए सत्र के लिए शासन की ओर से शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार अब हर महीने निर्धारित कोर्स पूरा कराना होगा। इसके साथ ...