शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। परंपरागत खेती से आगे बढ़कर सब्जी उत्पादन की ओर किसान तेजी से रुख कर रहे हैं। उद्यान विभाग की योजनाओं के चलते शाहजहांपुर सहित हरदोई, पीलीभीत, बरेली और उन्नाव में जनवरी से गर्मी की सब्जियों की बोआई शुरू होगी। किसान खेतों की जुताई और समतलीकरण में जुट गए हैं, ताकि समय पर बुवाई कर बेहतर उत्पादन लिया जा सके। गर्मी की फसलों में भिंडी, हरी मिर्च, ककड़ी और लौकी को सबसे अधिक लाभदायक माना जा रहा है। उद्यान विभाग किसानों को बीज और तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक के अनुसार जनवरी-फरवरी में बोई गई सब्जियां जल्दी तैयार होती हैं और बाजार में अच्छे दाम दिलाती हैं। भिंडी की खेती कम समय में अधिक मुनाफा देने वाली है। जनवरी-फरवरी में बोआई कर 40-45 दिनों में पैदावार मिल जाती है...