लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 21 -- बोर्ड परीक्षाओं से पहले जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ने लगी हैं। जनवरी माह में आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित किया जा रहा है और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। जिले में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी माध्यमिक विद्यालयों में पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। हालांकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के चलते 29 और 30 जनवरी को विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा, इस कारण इन दोनों दि...