जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर । दुकानदारों के पास सिक्के की किल्लत को देखते हुए जनवरी में एक बार फिर से सिक्का एक्सचेंज मेला लगाया जाएगा। विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग जगह पर यह मेला लगाया जाएगा। दुकानदारों की लगातार परेशानियां को देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपने यहां एक बार इस तरह का मेला लगवाया था लेकिन व्यापारियों को हो रही लगातार परेशानियां को देखने के बाद इस तरह का निर्णय लिया गया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि नियमित रूप से बैंकों द्वारा सिक्का एक्सचेंज मेला लगाया जाए जहां पर नोट के बदले लोगों को सिक्का दिया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...