हापुड़, जनवरी 19 -- हापुड़ का मौसम दो दिन कड़ाके की सर्दी के बाद अचानक बदल गया। कई साल बाद 19 जनवरी को हापुड़ का तापमान सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। इसलिए हापुड़ में जनवरी में मार्च जैसे मौसम का अहसास हुआ। ऐसे में सोमवार के दिन लोगों ने कम ही गर्म कपड़ों का सहारा लिया, जबकि दोपहर की तल्ख धूप लोगों को परेशान करती रही। पिछले दो दिन हापुड़ में कड़ाके की ठंड पड़ी। आसमान में धूंध के साथ कोहरा छाने से लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का अहसास हुआ। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली और मौसम पूरी तरह साफ रहा। सुबह 9 बजे से ही तेज धूप खिली और हवाओं की रफ्तार काफी कम रही। ऐसे में दोपहर की तेज धूप लोगों को चुभती रही। दोपहर के समय लोगों ने धूप में बैठने से परहेज किया। जबकि बाज...