शामली, जनवरी 21 -- गत चार दिनों से मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। तेज धूप निकलने से जनवरी माह में ही अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह स्थिति गेहूं की फसल, खासकर पछेती बुआई करने वाले किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है। जिले में अभी भी कई क्षेत्रों में किसान गेहूं की बुआई में जुटे हुए हैं, ऐसे में असमय गर्माहट फसल की बढ़वार को प्रभावित कर सकती है। एकाएक मौसम रंग बदल गया है। चार दिनों से धूप खिलने से तापमान बढ़ गया है। अचानक तापमान में बढ़ोत्तरी को गेहूं फसल के लिए खतरा माना जारा रहा है। जिले में गेहूं फसल का रकबा करीब 50 हजार हेक्टेयर है। किसानों का कहना है कि कई वर्षोँ से जनवरी माह में अधिकतम तापमान 16 से 18 तक भी नहीं पहुंचा लेकिन इस बार जनवरी मध्य के आसपास ही तापम...