देवघर, फरवरी 14 -- जसीडीह प्रतिनिधिपूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने अपने प्रमुख माल ढुलाई कारोबार में जनवरी 24 में शानदार प्रदर्शन किया है। इससे साल दर साल के आधार पर पिछले वर्ष की तुलना में जनवरी 2024 में सबसे अधिक 5.10 मिलियन 21.43 प्रतिशत की तेज वृद्धि दर्ज की गई है। रेलवे के हवाले से बताया गया है कि आसनसोल मंडल में माल ढुलाई में प्रमुख योगदान कोयले का है, जो कुल माल ढुलाई में 80 प्रतिशत योगदान देता है। कोयला माल ढुलाई के अलावा, मंडल अन्य सामान्य सामग्री जैसे स्टील, सीमेंट आदि भी ढुलाई कर रहा है। जानकारी दी गयी है कि जनवरी- 2024 में 5.10 मिलियन टन माल ढुलाई की है जबकि जनवरी- 2023 में 4.20 मिलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी। बताया गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 21.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी है कि यह...