नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- किआ मोटर्स भारतीय बाजार की टॉप-5 कंपनियों में शामिल है। कंपनी के पोर्टफोलियो में अभी 6 मॉडल शामिल हैं। इसमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल हैं। ऐसे में कंपनी अगले साल यानी 2026 में अपने पोर्टफिलयो में कुछ नए मॉडल जोड़ेगी। वहीं, कुछ मॉडल को अपडेट करेगी। अगले साल कंपनी का पहला ब्लॉकबस्टर लॉन्च नेक्स्ट-जेनरेशन सेल्टोस होगा, जो जनवरी में शोरूम में आने वाली है। इस बिल्कुल नए मॉडल का फ्रंट काफी अलग है, जिसमें हेडलाइट्स एक चौड़ी ग्रिल में इंटीग्रेटेड हैं और ऊपरी हिस्से के किनारों पर लंबी DRL स्ट्रिप्स हैं। एलॉय व्हील्स के ज्योमेट्रिक पैटर्न के मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि बिल्कुल नई सेल्टोस में ज्यादा एंगुलर और स्लीक साइड मिरर, फ्लश-इंटीग्रेटेड डोर हैंडल और EV5 से इंस्पायर्ड टेक्निकल दिखने वाला पिछला हिस्सा है। इंटीरियर में किआ ट्रि...