प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- 29 और 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का आयोजन मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और उनके सामने सबसे पहला काम टीईटी के आयोजन पर निर्णय लेना है। माना जा रहा है इस मंगलवार को होने वाली आयोग की बैठक में टीईटी पर फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक के कारण टीईटी निरस्त होने पर एड़ी-चोट़ी का जोर लगाने के बावजूद 21 जनवरी 2022 को परीक्षा कराई जा सकी थी। जानकारों की मानें तो टीईटी की तैयारियों में कम से कम दो महीने का समय लगता है। वर्तमान में चयन आयोग के पास इतना समय नहीं है कि 29-30 जनवरी को परीक्षा करा सके। वैसे भी आयोग को लेकर प्रतियोगी छात्रों में इतनी अधिक नकारात्मकता फैल चु...