प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2026 की परीक्षाओं और भर्तियों का कैलेंडर जनवरी में जारी होगा। आयोग ने 28 जनवरी 2025, 12 जनवरी 2024 और 01 जनवरी 2023 को कैलेंडर जारी किया था। संघ लोक सेवा आयोग ने 2026 की भर्तियों का कैलेंडर 23 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। यूपीएससी के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग समेत अन्य भर्ती संस्थाएं अपना कार्यक्रम तय करेंगी ताकि आपस में तिथियां न टकराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...