नई दिल्ली, जनवरी 21 -- भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली ज्यादातर कार अब भारत NCAP यानी BNCAP टेस्ट को पास करके आ रही हैं। यहां होने वाले क्रैश टेस्ट में मिलने वाली सेफ्टी रेटिंग से कारों को खरीदने को लेकर ग्राहकों का भरोसा बेहतर होता है। BNCAP शुरू होने के बाद से अब तक इसमें 29 कारों का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। इसमें से ज्यादाकर कार 5-स्टार और 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ पास हुई हैं। हालांकि, हम आपको यहां पर इन 3 मॉडल की सेफ्टी रेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिन्हें इस साल यानी 2026 में क्रैश टेस्ट से गुजरना पड़ा। इस लिस्ट में टाटा की न्यू पंच, विनफास्ट की VF6 और VF7 शामिल हैं। चलिए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।1. टाटा पंचक्रैश टेस्ट सेफ्टी रेटिंग : 5-स्टार टाटा की न्यू पंच को जनवरी 2026 में क्रैश टेस्ट किया गया। खास बात ये रही...