नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- देश के स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी KTM मोटरसाइकिल अब नया धमाका करने को तैयार है। दरअसल, बाइकवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर डिमांड के कारण KTM इंडिया जनवरी 2026 में 390 एडवेंचर R लॉन्च करेगी। इस एडवेंचर बाइक की बुकिंग कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। वहीं, डिलीवरी भी जनवरी 2026 की शुरुआत से शुरू होने की उम्मीद है। 390 एडवेंचर R एक हार्डकोर ऑफ-रोड-ओरिएंटेड वैरिएंट है, जो उन शौकीनों के लिए है जो अच्छी ऑफ-रोड परफॉर्मेंस और टूरिंग कैपेबिलिटी वाली ADV चाहते हैं। 390 एडवेंचर R में दोनों तरफ 230mm व्हील ट्रैवल मिलता है। कम्पेरिजन के लिए, 390 एडवेंचर में आगे 200mm और पीछे 205mm का व्हील ट्रैवल है। यह भी पढ़ें- जनवरी में न्यू सेल्टोस और उसकी बाद सोरेंटो, किआ भारत में लॉन्च करेंगी 2 नई SUV एक और बड़ा अंतर...