बक्सर, फरवरी 1 -- आंकड़ा 17 करोड़ 85 लाख रुपये की जनवरी माह में हुई वसूली सर्विस सेक्टर से सबसे अधिक एसजीएसटी का संग्रहण बक्सर, हमारे संवाददाता। इस साल के जनवरी माह में सबसे अधिक राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) की वसूली हुई है। यह आंकड़ा 17 करोड़ 85 लाख रुपए तक पहुंच गया है। इसके पूर्व मार्च 2023 में हुई थी। उस समय यह आंकड़ा 13 करोड़ 88 लाख तक ही पहुंच पाया था। जनवरी माह में हुए कर संग्रहण में सबसे अधिक सर्विस सेक्टर से राशि प्राप्त हुई है। इस आशय की जानकारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त तेजकांत झा ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी फरवरी व मार्च में इससे अधिक टैक्स लेने का प्रयास किया जाएगा। रिकार्ड आकड़ा प्राप्त करने के लिए पूर्व में एसजीएसटी देने वाले करदाताओं के रिकार्ड को खंगाला गया था। जिनके स्तर से बकाया था। उन्हें नोटिस देकर टैक्स प्राप्त कि...