खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया । नगर संवाददाता फर्जी नर्सिंग होम संचालकों का हाल है कि स्वास्थ्य विभाग डाल डाल तो फर्जी नर्सिंग हेाम का संचालन पात पात। जी हां, यह सच्चाई है। क्योकि शहरी इलाके में जिस प्रकार से फर्जी नर्सिंग होम का संचालन हो रहा है और किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में इन लोगों के हौसले और भी बुलंद हो रहे हंै। बताया जा रहा है कि गत जनवरी माह में जिलास्तरीय टीम को गठित करते हुए फर्जी नर्सिंग होम का जांच की गई थी, लेकिन तत्काल तो बंद कर दिए गए, लेकिन महज चंद दिनों के बाद शहर में फर्जी नर्सिंग होमों की बाढ़ आ गई। सदर अस्पताल से अक्सर बिचौलिया से इन फर्जी नर्सिंग होम में भोली भाली मरीजों को बहला फुसलाकर दलाल ले जाते हैं। किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसके लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। जिससे ...