कटिहार, फरवरी 3 -- कटिहार, एक संवाददाता जिले में थैलेसीमिया रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसका कारण कोई अन्य नहीं बल्कि अनुवांशिक कारण मुख्य हैं। वहीं वैसे व्यक्ति जो थैलेसीमिया वाहक लड़का या लड़की से शादी कर लेते हैं तो भी वह इस प्रकार के रोग के चपेट में आ रही है। ब्लड बैंक के एक कर्मी की माने तो जिले में 2024 में थैलेसीमिया के करीब 40 रोगी थे। मगर गुजरते समय के बीच संख्या 50 से अधिक हो गया था। मगर साल के समाप्त होने के बाद इस जनवरी माह के बाद अब इस रोग के करीब 100 से अधिक रोगी हो चुके हैं। ब्लड बैंक के कर्मी ने बताया कि वह भी एक सौ से अधिक वैसे थैलेसीमिया के रोगी हैं जो सरकारी ब्लड बैंक में ब्लड चढ़ाने के लिए आते हैं या फिर ब्लड लेने के लिए आते हैं। यदि जिले के वैसे लोग जो सदर अस्पताल या सरकारी अस्पताल में ब्लड लेने नहीं आते व चढ़...