रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने रविवार को अपनी संशोधित नियमावली सर्वसम्मति से जारी कर दी। नई नियमावली के अनुसार अब जुटान की कार्यकारिणी का चुनाव हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। नियमावली जारी करते हुए जुटान की नियमावली समिति की प्रमुख रोज उरांव, संयोजक कंजीव लोचन व जगदीश लोहरा ने बताया कि 16 नवंबर, से सदस्यता और सदस्यता नवीकरण अभियान की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों में अंगीभूत कॉलेजों के नियमित शिक्षक, वर्ष 1996 में बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से और झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से नियुक्त सभी नियमित शिक्षक जुटान की सदस्यता ग्रहण कर सकेंगे। सिर्फ ऐसे ही सदस्य शिक्षक संगठन की कार्यकारिणी के पदाधिकारी बन सकेंगे। नई नियमावली में यह भी प्रावधान किया गया है कि...