फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। जिला एथलेटिक्स संघ ने बुधवार को शहर के ज्वालागंज में प्रेसमीट बुलाई गई। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में आए लक्ष्मण आवार्डी रविकांत मिश्रा ने सर्व प्रथम संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का स्वागत सम्मान किया। अध्यक्ष मीडिया के समक्ष एथलेटिक्स कैलेंडर घोषित करते हुए बताया कि जनवरी और फरवरी माह में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगी। इस मौके पर संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...