भागलपुर, फरवरी 18 -- - सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर द्वारा जनवरी 2024 में वायु प्रदूषण संबंधित रिपोर्ट से हुआ खुलासाभागलपुर, वरीय संवाददाता जनवरी माह में भागलपुर में हवाओं में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका था। आलम ये रहा कि जनवरी माह के 31 दिन में से 29 दिन ऐसा रहा, जब भागलपुर जिले में प्रदूषण का स्तर अत्यंत ही खतरनाक स्तर पर रहा। ये खुलासा, जनवरी 2024 में वायु प्रदूषण (पीएम 2.5) को लेकर सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (सीआरईए) द्वारा जारी रिपोर्ट में हुआ है। इन शहरों में प्रदूषण के स्तर का आंकलन जनवरी 2019 में घोषित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसका उद्देश्य देश के 131 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना है। भागलपुर देश भर में रहा टॉप पर, दूसरे नंबर पर रहा दिल्ली इस स...